एक लाख से ज्यादा लोगों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया

Image result for train tickets


इस वर्ष अप्रैल से नवम्बर के आठ महीनो में टिकट जांच के दौरान कुल 2 लाख 49 हजार मामलों में 13 करोड़ 10 लाख रुपये से अधिक राशि जुर्माने के तौर पर वसूल की गयी है। इनमें 1 लाख 14 हज़ार लोग बिना टिकट यात्रा करते पाए गये हैं, जिनसे 6 करोड़ 51 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। विगत वर्ष की इसी अवधि में 2 लाख 28 हजार मामलो में 11 करोड़ 20 लाख रुपये की राशि जुर्माने के तौर पर वसूल की गयी थी जबकि 1 लाख 1 हजार 700 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया था, जिनसे 5 करोड़ 69 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया गया था। इस तरह मंडल ने जुर्माने की कुल राशि में 17 प्रतिशत की एवं बिना टिकट यात्रियों से वसूले गए जुर्माने में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। साथ ही यह भी देखा गया कि बिना टिकट यात्रा करनेवालों की संख्या में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।


                उक्त कार्रवाई मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सुनील मिश्रा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सुरेशचंद्र जैन, सहायक वाणिज्य प्रबंधक एस. वी. एन. सुभाष के नेतृत्व में टिकट जांच निरीक्षकों तथा रेल सुरक्षा बल के सहयोग से की गयी।


                रेल प्रशासन द्वारा इस प्रकार की टिकट जांच नियमित तौर पर चलाई जा रही है। यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वे यात्रा के दौरान उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें अन्यथा उन्हें रेल अधिनियम के तहत जुर्माना देना होगा तथा न भरने की स्थिति में जेल की सजा भी हो सकती है।


Image result for train tickets