Congress के बागी विधायकों में पड़ी फूट********

Madhya Pradesh में Jyotiraditya Scindia और उनके समर्थक विधायकों की बगावत के बाद Kamal Nath सरकार पर छाया संकट अभी भी बरकरार है. अब हर तरफ अपने बचे-खुचे विधायकों को बचाने की जद्दोजहद चल रही है. इस बीच बड़ी खबर मिली है कि Congress के बागी विधायकों में फूट पड़ गई है. कुछ बागी विधायकों का कहना है कि वो Scindia के साथ हैं, BJP के साथ नहीं. उन्होंने Scindia से अलग पार्टी बनाने की भी मांग की है.