एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले आईपीएस अधिकारी अजय पाल शर्मा एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार उनकी कथित पत्नी ने अजय पाल शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इससे पहले भी वह कई बार विवादों में आने के बाद अपनी कुर्सी तक गंवा चुके हैं।
लखनऊ
आईपीएस अधिकारी डॉ. अजय पाल शर्मा चर्चित पुलिस अफसरों में से एक हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें 'दंबग', 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' और 'सिंघम' जैसे नामों से बुलाया जाता है। चर्चा के साथ-साथ विवादों से भी अजय पाल शर्मा का खूब नाता रहा है। उन एनकाउंटर्स पर भी सवाल उठे हैं, जिसमें वह शामिल रहे हैं। इसके अलावा घूसखोरी, ट्रांसफर के लिए सेटिंग जैसे विवादों में भी अजय पाल शर्मा पर उंगलियां उठी हैं। हाल ही में सस्पेंड हुए आईपीएस वैभव कृष्ण की रिपोर्ट में अजय पाल शर्मा का भी नाम था, जिसके बाद उन्हें रामपुर के एसपी के पद से हटा दिया गया। अब अजय पाल शर्मा अपनी कथित पत्नी के कारण विवादों में हैं।