वो पहली औरत।

वो पहली औरत कौन रही
होगी जिसने ताना होगा बंदूक
गाँव के जमींदार पर ?
वो पहली औरत कौन रही
होगी जिसने छोडा़ होगा
अय्याश पति अपनें बच्चों
को पढाने के लिए ?
वो पहली औरत कौन रही
होगी जिसने बड़ी खूबसूरती
से सँवारा होगा अपना घर
इस ताने के साथ की वो
बदसूरत है ?


मैंने अभी तक नहीं देखा
और न ही अभी तक मिला
हूँ ऐसी औरत से, लेकिन
उनकी तलाश में हूँ मैं।
जिस दिन वो मुझे मिल
जाएंगी मैं उनके हाथ में
थमा दूंगा एक धारदार
खंज़र और हो जाऊँगा
कत्ल।
मैं नहीं मानता इससे कम
में धुलेंगे मेरे पाप।